एक्स्क्लूजिवदेश

NEET PG Counselling का दूसरा राउन्ड का रेजिस्ट्रैशन 18 अगस्त से

NEET PG Counsellig: MCC (Medical Counselling Commeitte) द्वारा की जाने वाली NEET PG कॉउन्सलिंग के दूसरा चरण का रेजिस्ट्रैशन आज 18 अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगा। पहले चरण की कॉउन्सलिंग और उसका परिणाम चिकित्सा परामर्श समिति की वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है।

NEET PG Counselling

इस बार की नीट पीजी की कॉउन्सलिंग में देखा गया है की मेडिसन और रैडीआलजी (radiology) की ब्रांच को ज्यादा चुना गया है वहीं सर्जरी के ब्रांच को कम चुना गया है। अगर हम बात करें शीर्ष 100 की तो मात्र 4 डॉक्टर ने सर्जरी विभाग को चुना है।

विशेषज्ञों की माने तो सर्जरी को इसलिए कम चुना गया क्युकी इस ब्रांच में कड़ी मेहनत और लंबा समय देना पड़ता है जिसकी वजह से डॉक्टर इसको कम चुन रहे है।

18 अगस्त से NEET PG Counselling का दूसरा चरण शुरू

NEET PG Counselling 2023 के दूसरे चरण का रेजिस्ट्रैशन आज 18 अगस्त से शुरू हो जाएगा जिसकी जानकारी Medical Counselling Committee की वेबसाईट पर दी गई है। दूसरे चरत के लिए सीट मैट्रिक्स 19 अगस्त तक जारी होने की संभावना है। ऑल इंडिया कॉउन्सलिंग के साथ साथ विभिन्न राज्यों की भी कॉउन्सलिंग चल रही है।

PM Yasasvi Scholarship Yojna: छात्रों को मिलेंगे 1 लाख तक की छात्रवर्ती, ऐसे करें रेजिस्ट्रैशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tax Refund नहीं मिलने का क्या है कारण?