बिजनसबिजनस न्यूज

कैसे खोले खुद का PAYTM KYC Center, अपनाएं ये आसान तरीका

PAYTM KYC Center खोलने के लिए आपको हमारे इस पोस्ट में दिए गए कुछ आसान तरीके अपनाने होंगे। जी हाँ PAYTM KYC Center खोलना बहुत ही आसान है, और आज हम आपको बताते वाले है की आप कैसे और किन दस्तावेजों का उपयोग करके खुद का PAYTM KYC Center खोलें। आइए शुरू करते है।

How to Apply for PAYTM KYC Center

PAYTM KYC Center के खोलने के तरीके से पहले हमे ये जानना जरूरी है की यह होता क्या है और इसमे आप किस किस प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर सकते है। अगर आप खुद का PAYTM KYC Center शुरू करते है तो आप किसी भी प्रकार का savings account खोल सकते है और किसी के अकाउंट से पऐसे निकाल भी सकते है। पऐसे निकालने के लिए आपको उस व्यक्ति की भी जरूरत होगी जिसके नाम पर अकाउंट है।

PAYTM KYC Center के लिए जरूरी सूचनाएं:-

आपको KYC Center खोलने के लिए नीचे दी हुई जानकारी की जरूरत पड़ेगी

  • दुकान का नाम एवं प्रकार
  • आपका पूरा पता और दुकान का पता
  • छेत्र में पहले से मौजूद E-KYC Center
  • Complete name of Shop with type of shop
  • Shop address and Applicant Full Address
  • Number of already open KYC Centers

PAYTM KYC Center के लिए कैसे आवेदन करें

आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको PAYTM की अफिशल वेबसाईट paytmbank.com पर जाना होगा। मुख्य प्रष्ठ खुलने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करके सबसे नीचे दिए हुए Register as a KYC point विकल्प पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको मोबाईल नंबर, पूरा नाम, बिजनस का पता, पिनकोड और राज्य भरना होगा। इसके बाद आपको दिए हुए विकल्प पूर्ण कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।

सबमिट होने के बाद आपकी सूचना PAYTM के पास पहुँच जाती है और PAYTM की तरफ से आपको शीघ्र ही काल या जाएगा। अगर आप खुद से आवेदन के बारे में पता करना है तो आप कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने आवेदन के बारे में पता भी कर सकते है।

मुबारक हो आपका PAYTM KYC Center का आवेदन पूर्ण हो चुका है।

Back to HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tax Refund नहीं मिलने का क्या है कारण?