
NEW UPI LIMIT: भारत की UPI तकनीक ने बहुत से कठिन कार्यों को सफल कर दिया है। जैसा की हम जानते है कुछ वर्ष पहले तक अगर हमें किसी को पेसे भेजने थे या किसी को हमे भेजने होते थे तो हमें बैंक की लंबी लाइन में लगना पड़ता था और साथ ही साथ बहुत सारा व्यक्त जाया होता था। लेकिन भारत में UPI के आ जाने के बाद से हमारे बहुत से कार्य बहुत ही आसान हो चुके है। UPI की मदद से हम कुछ ही सेकंड से मिनटों के अंदर लाखों में रुपए इधर से उधर कर सकते है।
Table of Contents
क्या है UPI LIMIT?
जैसा की आप सब को पता है UPI से पेसे भेजने के लिए RBI के द्वारा एक maximum LIMIT रखी गई है जिसका मतलब होता है की आप एक दिन में उतने ही पैसे ट्रांसफेर कर सकते है। किसी बैंक में ये 50000 रुपए होती है वहीं किसी बैंक की LIMIT 1 लाख रुपए तक होती है।

भारतीय रिजर्व बॅक (RBI) ने हाल ही में UPI LITE WALLET को लॉन्च किया था। UPI LITE WALLET की मदद से आप बिना इंटर्नेट के भी भुगतान कर सकते है। रिजर्व बैंक ने ऑफलाइन UPI भुगतान की लिमिट 200 रुपए तक रही हुई थी। ।
WALLET की UPI LIMIT बदली
रिजर्व बैंक ने गुरुवार को UPI LITE WALLET के माध्यम से होने वाले ऑफलाइन भुगतान की limit 200 रुपए से बदलकर 500 रुपए कर दी है। हालांकि, किसी भी पेमेंट सोल्यूशन आर आप इस सुविधा के माध्यम से प्रतिदिन 2000 रुपए तक का भुगतान कर सकते है।
UPI LITE है फायदेमंद
टेक्नॉलजी के इस बढ़ते दौर में भारत का हर काउन अब इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। लेकिन टेक्नॉलजी में खराबी आने की वजह से हमें कई बार इंटरनेट से जुडने में परेशानी भी आती है। अगर हम कहीं ट्रैवल कर रहे है और हमें किसी दुकान पर पेमेंट करना है। हमारी इंटरनेट कानेक्टिविटी खो चुकी है ऐसे में काम आएगा रिजर्व बैंक का UPI LITE WALLET। बिना इंटरनेट के भी आप कर पाएंगे 500 रुपए तक का भुगतान।
है न फायदेमंद।