बिजनसबिजनस न्यूज

Salary Rules Changes: 1 सितम्बर से बदलेंगे सैलरी के नियम, जानिए क्या होंगे बदलाव

Salary Rules Changes: वैतनमान और किराया मुक्त आवास पाने वाले कर्मचारी अब अपने टैक्स को बचा सकते है और अपने वेतन में इजाफा देख सकते है। जी हाँ, इंकम टैक्स ने किराया मुक्त आवास में रहने वाले कर्मचारियों के लिए कुछ नियम बदले है। CBDT (Central Board of Direct Taxes) ने सूचना जारी कर बताया की 1 सितम्बर 2023 को नए नियम लागू हो जाएंगे।

Salary Rules Change
Salary Rules Changes soon

Salary Rules Changes from 1st September

जारी सूचना के अनुसार, केंद्र या राज्य कर्मचारियों के अलावा जिन अन्य कर्मचारियों को असज्जित निवास प्रदान किया जाता है और वो निवास आपके कंपनी की तरफ से दिया गया है तो उसका वैल्यूऐशन इस प्रकार से होगा:-

  • वेतन का 10 प्रतिशत उन शहरों में जिनकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 40 लाख से अधिक हो (पूर्व में ये 15 प्रतिशत था)
  • वेतन का 7.5 प्रतिशत उन शहरों में जिनकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 15 लाख से अधिक हो लेकिन 40 लाख से ज्यादा नहीं (पूर्व में ये 10 प्रतिशत था)

जो कर्मचारी प्रयप्त वेतन प्राप्त कर रहे है और नियोक्ता से आवास भी प्राप्त कर रहे है उनको अब कम टैक्स भरना पड़ेगा क्यों की उनके संशोधित दरों की वजाह से टैक्स स्लैब अब कम हो जाएगा।

इन प्रवधानों के लिए 2011 की जनगणना के आंकड़ों का प्रयोग किया जाएगा, इसका उद्देश्य मूल्य गणना को तर्कसंगत बनाना है। किराया मुक्त निवास में रहने वाले कर्मचारियों के वेतन पर अब कम टैक्स लगेगा जिससे उनकी आमदनी में बढ़ावा होगा। किराया मुक्त आवास के अनुलाभ मूल्य में कमी से कर्मचारियों की ठोस बचत में इजाफा होगा लेकिन इसके परिणामस्वरूप सरकारी राजस्व में कमी आएगी।

यह भी माना जा रहा है की इसका फायदा ज्यादा वेतन पाने वाले और उच्च किराये वाले आवास में रहने वालों को होगा वहीं मामूली आवास में रहने वाले और कम आय के कर्मचारियों को जायद राहत का अनुभव नहीं होगा।

ये Salary Rules Changes 1 सितम्बर से लागू हो जाएंगे।

क्या आप जानते है आप खोल सकते ही खुद का PAYTM KYC Center

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tax Refund नहीं मिलने का क्या है कारण?