
Earn By Learn: भारत का यूपीआई (UPI) यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) धीरे-धीरे दुनियाभर में छाता जा रहा है। कई देशों तक यह पहले ही अपनी पहुंच बना चुका है और अब ताजा अपडेट ये है कि भारत का यूपीआई फ्रांस में भी चलेगा। भारत और फ्रांस के बीच फ्रांस में यूपीआई इस्तेमाल करने को लेकर समझौता हो गया है।
फ्रांस के दौरे पर गए पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि पेमेंट सिस्टम ‘UPI’ का इस्तेमाल करने को लेकर भारत और फ्रांस के बीच सहमति बनी है। इसके चलते अब फ्रांस के लोग भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे भारत के इनोवेशन के लिए एक बड़ा बाजार खुलेगा।
पीएम मोदी ने फ्रांस में एक कला केंद्र में भारतीय कम्युनिटी के लोगों से बात करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही एफिल टावर के पास भी भारतीय पर्यटक UPI का इस्तेमाल करते हुए रुपये में भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यूपीआई के इस्तेमाल के लिए फ्रांस के साथ एक समझौदा हुआ है, जिसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी। 2022 में यूपीआई सेवा देने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फ्रांस की तेज और सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली लायरा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
पीएम मोदी ने कहा कि वह साल 1981 में अहमदाबाद में ‘एलायंस फ्रैंकेइस सेंटर’ के पहले सदस्य बने थे। वह बोले कि फ्रांस से उनका लगाव काफी पुराना है और वह ये बात कभी भूल नहीं सकते हैं। करीब 40 साल पहले गुजरात के अहमदाबाद में फ्रांस का एक सांस्कृतिक केंद्र शुरू किया गया था और उसी केंद्र के पहले सदस्य आज आपसे बात कर रहे हैं।