business
28 अगस्त 2023
इस साल करीब 6 करोड़ लोगों ने अड्वान्स ITR भरा है। जिनका टैक्स लिमिट से ज्यादा कटा है उनको टैक्स रिफन्ड किया जाता है।
आयकर विभाग द्वारा आपको टैक्स रिफन्ड के लिए मेल द्वारा नोटीफीकैशन भेजा जाता है अगर कोई नोटिस भी आता है तो वो भी मेल से आएगा।
टैक्स रिटर्न ITR भरने के 7 से 120 दिनों के बीच आ जाता है लेकिन कभी कभी इसमें देरी भी हो जाती है। आइए जानते है क्यूँ होती है देरी।
गलत अकाउंट डिटेल्स देने की वजह से भी रिटर्न में देरी हो सकती है, इसलिए हमेशा ऐक्टिव और सही अकाउंट ही दर्ज करें।
कई बार हम रिटर्न भरते वक्त गलत दस्तावेज और गलत जानकारी दे देते है जिसकी वजह से भी रिटर्न आने में देरी हो सकती है।
कई बार सैलरी पाने वाले लोगों की फॉर्म 16 और भरे हुए ITR में अलग अलग सूचना होती है जिसकी वजह से भी रिटर्न आने में देरी हो सकती है।