1 kilowatt Solar Panel : 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने में आएगा इतना खर्चा और इतनी मिलेगी सब्सिडी, यहाँ पर पूरी जानकारी 

Earn By Learn Desk, New Delhi : 1 kilowatt Solar Panel : 1 किलोवाट सोलर सिस्टम से छोटे घर की पूरी बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। अगर आप सोलर ऊर्जा का उपयोग करना चाहते हैं तो 1 किलोवाट सोलर सिस्टम उपयुक्त है, इसमें आपको सरकारी सब्सिडी भी मिल जाती है, जिससे यह आपको लगभग फ्री ही मिल जाता है, आइए जानते है 1 kilowatt Solar Panel में होने वाले खर्च के बारे में।

1 किलोवाट सोलर पैनल (1 kilowatt Solar Panel) छोटे घर के लिए उपयुक्त होते है। सोलर पैनल आज हर किसी की पसंद बनता जा रहा है क्योंकि बिजली के बिल की कीमत में पहले के मुकाबले काफी बढ़ोतरी हो गयी है। सुविधाजनक बिजली उपकरणों की संख्या भी पहले के मुकाबले घरों में बढ़ गयी है।

यह भी पढ़े:- Free Solar Panel Yojana 2024 : सरकार दे रही हैं फ्री सोलर पैनल हर किसी को, इस तरह करे आवेदन

जैसा की आपको पता ही है ज्यादातर बिजली कोयले से बनाई जाती है जिससे हमारी प्रकृति के वातावरण को भी नुकसान पहुंचता है। वातावरण को बचाने और सौर ऊर्जा का बेहतर उपयोग करने के उद्देश्य से ज्यादातर लोगों द्वारा सोलर पैनल लगाने को अधिक महत्व दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार की तरफ से भी प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी दी जाती है।

1 kilowatt Solar Panel : लगवाने में इतना आएगा खर्चा 

सोलर पैनल का प्राइस उनके प्रकार और कंपनी पर निर्भर करता है आप जितनी अच्छी कंपनी का और जितना अच्छा पैनल का प्रकार का चयन करोगे आपको उसी के अनुसार बिजली प्राप्त होगी और खर्चा भी आपका उसी के अनुसार होगा।

पैनल के प्रकार  
प्रति वाट                          
1 किलोवाट
पॉली पैनल
28/- रुपए
28,000/- रुपए
मोनो पैनल
30/- रुपए
30,000/- रुपए
हाफ कट पैनल
35/- रुपए
35,000/- रुपए
बाइफेशियल पैनल
38/- रुपए
38,000/- रुपए

1 kilowatt Solar Panel Price क्या होगी?

सोलर सिस्टम तीन प्रकार के होते है। यहाँ आपको तीनों प्रकार के सोलर सिस्टम के प्राइस बताये जायेंगे। ये प्राइस थोड़े कम या ज्यादा हो सकते है क्योंकि हर राज्य में प्राइस में भिन्नता पायी जाती है। सोलर सिस्टम में इन्वर्टर का चुनाव करते समय आपको अपने घर की पावर कंजम्पशन चेक कर लेनी चाहिए फिर उसी की अनुसार इन्वर्टर का चयन करना चाहिए । आमतौर पर 1KW के सोलर सिस्टम के लिए 2500VA 2400volt का चुनाव किया जाता है।

बैटरी का चुनवा करते समय भी आपको बैटरी की वारंटी का खास ध्यान रखना चाहिए और आप अपनी सुविधा अनुसार बैटरी की संख्या का चुनाव कर सकते हो। 1Kw के लिए ज्यादातर 150AH की दो बैटरी का चयन किया जाता है। अब जानते है 1kW के सोलर सिस्टम का प्राइस :-

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम

यदि आप बिजली बिल कम करना चाहते है तो आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते है। इसके मुख्य पार्ट सोलर पैनल, इन्वर्टर और नेट मीटर होते है।

इसमें बैटरी नहीं होती इसलिए इनकी कीमत अन्य सिस्टम के मुक़ाबले कम होती है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम वही उपयोग में आ सकते है जहाँ पावर कट की समस्या नहीं होती है।

अगर आपके क्षेत्र में भी बिजली कट की समस्या नहीं तो आप इसको लगाकर अपने बिजली के बिल में बचत कर सकते है। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत निम्नलिखित है :-

1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के पार्ट प्राइस


पैनल 30,000/-
इन्वर्टर 15,000/-
नेट मीटर 3,000/-
स्ट्रक्चर 2,000/-
एक्सेसरीज 3,000/-
इंस्टालेशन चार्ज 2,000/-
कुल 55,000/- रुपए

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम


यदि आपके क्षेत्र में पावर कट की समस्या है तो आप ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के साथ जा सकते है। इसमें आप दिन में बिजली का उत्पादन करके बैटरी में स्टोर करके रख सकते है और बिजली न होने पर आप बैटरी से सोर बिजली का इस्तेमाल कर सकते है।

1 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के पार्ट


प्राइस
पैनल
30,000/-
इन्वर्टर
15,000/-
बैटरी
24,000/-
स्ट्रक्चर
2,000/-
एक्सेसरीज
3,000/-
इंस्टॉललेशन
2,000/-
टोटल
74,000/- रुपए


हाइब्रिड सोलर सिस्टम

हाइब्रिड सोलर सिस्टम में ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड दोनों ही सोलर सिस्टम के गुण होते है। यहाँ आप नेट मीटरिंग करवा कर बिजली का बिल भी कम कर सकते है और साथ ही सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली को बैटरी में स्टोर करके भी रख सकते है।

1 किलोवाट के हाइब्रिड सोलर सिस्टम के पार्ट


प्राइस
पैनल
30,000/-
इन्वर्टर
15,000/-
नेट मीटर
3,000/-
बैटरी
24,000/-
स्ट्रक्चर
2,000/-
एक्सेसरीज
3,000/-
इंस्टॉललेशन
2,000/-
टोटल
77,000/-

1 किलोवाट का पूरा सोलर सिस्टम लगवाने में लगभग 50 हजार से लेकर 70 हजार के आस पर बैठती है। अगर आप 1 kw का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपको सरकार की तरफ से 30000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। साथ ही आपको इससे 4700 से अधिक रुपये सालाना की बचत होगी। आइए इन आंकड़ों से समझें;

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top