Post Office RD Scheme : पोस्ट की इस स्कीम में हर महीने 1000 हजार रुपए जमा करने पर मिलेगे लाखो का रिटर्न

Earn By Learn Digital Desk : पोस्ट ऑफिस दे रही मोटी ब्याज रक़म! जी हाँ! हाल ही में पोस्ट ऑफिस ने RD स्कीम की ब्याज दर बड़ाई। अब हर महीने मामूली रक़म जमा करवाने पर आप लाखों रुपए का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। स्कीम की पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।

Post Office RD एक स्मॉल सेविंग स्कीम हैं। RD की फुल फॉर्म ‘Recurring Deposit’ होती हैं। रिकरिंग डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश हैं जिसे मासिक किस्तों द्वारा जमा करवाया जाता हैं। इसकी एक निश्चित समयावधि होती हैं। जमा की जाने वाली राशि पर पोस्ट ऑफिस द्वारा ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

आरडी स्कीम के लिए मैच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष होता हैं। 5 वर्ष के पश्चात आप मैच्योर क्लोज़र करके अपनी धनराशि ब्याज सहित प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो इसे अगले 5 वर्ष के लिए और बढ़ा सकते हैं। आरडी स्कीम के अन्तर्गत अगर आपको 5 वर्ष से पहले धनराशि प्राप्त करनी हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा 3 वर्ष पश्चात प्रीमेच्योर क्लोज़र की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।

किसी डिपोजिट की धनराशि को निर्धारित समयावधि से पहले निकलवाने की प्रक्रिया को ‘Premature Closer’ (प्रीमेच्योर क्लोज़र) कहा जाता हैं। इसके लिए आपके पास कोई ठोस कारण होना ज़रूरी हैं। शादी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा व्यापार से संबंधित कारण के लिए आप प्रीमेच्योर क्लोज़र ले सकते हैं। इस लेख में आगे आपको पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में अपना खाता खुलवाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैं।

भारत सरकार प्रत्येक वर्ष के बजट में पोस्ट ऑफिस द्वारा दिये जाने वाले ऋणों की ब्याज दरों में बदलाव करती हैं। वर्तमान में आरडी स्कीम के तहत 6.70% ब्याज दिया जा रहा हैं। इस स्कीम के तहत रिकरिंग डिपॉज़िट पर 5 साल बाद 6.70% ब्याज दर जोड़कर रक़म लोटाई जाती हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के अंतर्गत आप प्रतिमाह निम्नतम 100/- रुपए जमा करवा सकते हैं। इसके लिए अधिकतम राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई हैं। आप अपनी सुविधानुसार कितनी भी राशि की मासिक किश्त बनवा सकते हैं। भविष्य में आर्थिक संकट से बचने के लिए यह ए बेहतरीन विकल्प हैं।

प्रतिमाह जमा राशि 5 वर्ष पश्चात कुल जमा राशि ब्याज कुल मैच्योर राशि
1000/- 60,000/- 11,369/- 71,369/-
3000/- 1,80,000/- 34,097/- 2,14,097/-
5000/- 3,00,000/- 56,830/- 3,56,830/-

सबसे पहले अपने नज़दीकी भारतीय डाक सेवा केंद्र (Post Office) में जायें।
पोस्ट ऑफिस अधिकारी से Post Office RD Scheme में आवेदन हेतु फॉर्म प्राप्त करें।
अब इस फॉर्म में माँगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
जानकारी भरते समय पूर्ण सावधानी रखें। ग़लत जानकारी न भरें।
अब आवेदन पत्र के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ो की एक-एक फ़ोटोकॉपी अटैच करें।
इसके बाद यह फॉर्म पोस्ट ऑफिस में जमा करवा दे।
पोस्ट ऑफिस अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म तथा दस्तावेज़ों की जाँच की जाएगी।
जाँच के बाद अधिकारी द्वारा आरडी स्कीम में आपका ऑनलाइन तथा ऑफलाइन खाता खोला जाएगा।
खाता खुलते ही आपको आरडी स्कीम के तहत आरडी नंबर दे दिये जाएँगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top