Shri Kalka Ji Temple: कालका जी मंदिर में मंच टूटने से 1 की हुई मौत और 17 घायल, इस समय बी प्राग, कन्हैया मित्तल भी मौजूद थे 

Shri Kalka Ji Temple

Earn By Learn Digital Desk: Shri Kalka Ji Temple: भारत की राजधानी नई दिल्ली में देर रात्रि एक बहुत ही बड़ी घटना हो गई दिल्ली में प्रसिद्ध कालका जी मंदिर में शनिवार को बी प्राग, कन्हैया मित्तल जैसे कई बड़े गायक कलाकार इस कार्यक्रम में पहुंचे थे इस दौरान मंदिर में लोगों की भीड़ बहुत ही इकठा हो गई। थी सभी लोग स्टेज के  नजदीक में जाने की कोशिश कर रहे थे। और लोगों की भीड़ साइड की ओर से मंच पर चढ़ने लगी तभी मंच टूट गया मंच लकड़ी और लोहे का बना हुआ था और मंच के टूटने के बाद मंदिर में भगदड़ मच गई इस हादसे में 17 लोग घायल हुए और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष थी इस महिला को दो लोग ऑटो से लेकर मैक्स अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टर ने इस मर्द घोषित कर दिया महिला की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया वही आयोजनों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया।

Kalka Ji Temple Bhajan evening was organized

शनिवार को कालका जी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन प्रोग्राम रखा गया था जिसमें कहीं बड़े-बड़े गायक शामिल हुए थे इसमें बी प्राग, कन्हैया मित्तल जैसे फेमस गायक भी पहुंचे थे जिसके चलते हुए लोगों में भीड़ बहुत ही ज्यादा जमा हो गई। और लोगों की भीड़ मंच के करीब जाना चाह रही थी और लोग धीरे-धीरे मंच के ऊपर चढ़ने लगे मंदिर प्रशासन और पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की पर भीड़ कुछ ज्यादा होने के कारण पुलिस रोक नहीं पाई और लोग काबू नहीं आए और मंच का एक हिस्सा टूट गया। 

Kalka Ji Temple accident

Kalka Ji Temple इस कार्यक्रम में लगभग 1600 लोग के आसपास मौजूद थे और आपको बता दे की कालका जी मंदिर में पिछले 26 सालों से माता जागरण का आयोजन लगातार किया जा रहा है और स्टेज टूटने के बाद मंदिर के बहुत ही ज्यादा भगदड़ मच गई। और लोग एक दूसरे के ऊपर पैर रखकर बाहर निकलने लगे। इसी के कारण कई लोग नीचे भी गिर गए और उनके ऊपर पैर रखकर गए तो उन्हें काफी चोट भी लगी और कोई घायल भी हो गए और एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुची और घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया।

HOME

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top