Republic Day Speech In Hindi: 26 जनवरी के लिए शानदार व दमदार भाषण, बजेंगी खूब तालियां

Republic Day

Republic Day Speech In Hindi: प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता हैं 26 जनवरी, 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं अगर आप भी गणतंत्र दिवस में भाग ले रहे हो तो यहां आपके लिए एक प्रभावशाली भाषण लिखा गया है। जिसे आप बोल कर लोगो हौसला और भी ज्यादा बढ़ा सको। 

Republic Day Speech In Hindi

भारत वर्ष में आने वाली 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा हैं इस दिन नई दिल्ली में राजपथ (कर्तव्यपथ) पर गणतंत्र दिवस की झांकियां हर वर्ष 26 जनवरी को निकली जाती हैं और साथ हुई में भारत में सभी स्कूलों और कॉलेजो और सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं इन कार्यक्रमों में भाषण का भी आयोजन हैं अगर आप भी 26 जानवरी को भाषण देना चाहते हो तो तो हम आपके लिए लेकर आये हैं सबसे बेस्ट भाषण, जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

इस तरह गणतंत्र दिवस को भाषण शुरू करे

सास्कृतिक कार्यक्रम में स्टेज पर पहुच कर आये सभी मुख्य अतिथि और मेहमानों का अभिवादन या स्वागत करे और उसके बाद अपना परिचय करे और भाषण शुरू करे…

आज हम सभी इस ख़ास अवसर को मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं जो हमें मजबूत राष्ट्र के रुपए में आगे बढ़ने का साहस देता हैं ये दिन हमें गणराज्य की स्थापना की याद दिलाता है। हम सभी जाते हैं 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागु हुआ था तभी से लेकर आज तक हम इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं

भारत आजाद हुआ उस समय भारत के पास को संविधान नही था लेकिन काफी विचार-विमर्श करने के बाद डॉ. बीआर अंबेडकर के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया तभी भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया गया तैयार किया गया भारतीय संविधान के इस मसौदे को विधान परिषद के सामने प्रस्तुत किया गया और 26 नवंबर 1949 में इसे अपनाया गया, लेकिन 26 जनवरी 1950 में इसे प्रभावी रूप से लागू किया गया। 

इस हम उन महापुरुषों को याद करते हैं जिन्होंने को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में अपनी भूमिका निभाई इनकी बदौलत से आज हम भारत को एक गणराज्य देश कहलाता है। हमारे महान भारतीय नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल और लाल बहादुर शास्त्री आदि ने देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

26 जनवरी, 2024 को हम 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने जा रहे हैं गणतंत्र का अर्थ होता हैं भारत देश में रहने वाले लोगों की सर्वोच्च शक्ति और केवल जनता को ही देश को सही दिशा में ले जाने के लिए अपने प्रतिनिधियों को राजनीतिक नेता के रूप में चुनने का अधिकार है। हर भारतीय नागरिक को अधिकार हैं भारतीय संविधान (Indian Constitution) की शक्तियों के कारण ही हम देश में अपने मनपसंद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं का चयन कर सकते हैं।

हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत को आजाद करवाने के लिए 200 वर्षो का संघर्ष किया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया की आने वाली हमारी पीढ़ियां किसी की गुलाम बनकर न जिये और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके। 

हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य बना सके। और भारत को हम और भी मजबूत राष्ट्र बनाएंगे। हम सभी मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे। सभी नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करेंगे और सबको समान रूप से जीने का अवसर प्रदान करेंगे। हमें अपने सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, असमानता आदि के बारे में जागरूक होना चाहिए ताकि आगे बढ़ने के लिए उन्हें हल किया जा सके। और भारत में सभी समान रूप से जी सकते।

Republic Day poem

देश है मेरा प्यारा – प्यारा, प्यारी इसकी बोली है।

इससे है पहचान हमारी, यही हमारी जान है।

इसकी रक्षा की खातिर हम, सदा खड़े तैनात हैं।

दुश्मन को धूल चटाने को, अब हम तैयार हैं।

देश है मेरा प्यारा – प्यारा प्यारी इसकी बोली है।

धन्यवाद 

जय हिंद! जय भारत… 

HOME

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top