Post Office MIS Scheme 2024 :पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत आपको हर महीने मिलेगे 11 हजार रुपए, इतने पैसे जमा करने होंगे 

Post Office MIS Scheme 2024 : पोस्ट ऑफिस लेके आया है आपके लिए एक ऐसी स्कीम जिससे आप हर महीने पैसे बना सकते है। हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की जिसे पोस्ट ऑफिस की (MIS Scheme) भी कहते है।

पोस्ट ऑफिस की इस जबरदस्त स्कीम के बारे में हर कोई नहीं जानता है। इस स्कीम में आपको सिर्फ एक बार अपना पैसे निवेश यानि जमा करना पड़ता है। फिर आपको उन जमा किए पैसो का हर महीने इंट्रेस्ट यानि ब्याज दिया जाता है। जिसे आपको हर महीने आपके पोस्ट ऑफिस के खाते में भेज दिया जाता है।

यह भी पढ़े:- Post Office Recruitment : 10वीं पास के लिए बड़ी खुशखबरी बिना परीक्षा के निकली भर्ती, यहाँ से आवेदन फॉर्म भरें

पोस्ट ऑफिस यानि डाक घर में किसी भी स्कीम में आपको सौ प्रतिशत भरोसे के साथ रिटर्न देखने को मिलते है। इसलिए बाकि और बैंको की तुलना में लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अपना पैसा निवेश करते है।

पोस्ट ऑफिस (Post Office) का यह खाता 1000 रूपये से होगा शुरू

ध्यान दीजिये यहाँ अब आपको हमारी बातों को ध्यान से समझना होगा। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में अगर आप पैसा जमा करते है तो आप 1 हजार रूपये से सुरु कर सकते है।

इस स्कीम आप कम से कम 1 हजार रूपये जमा कर सकते है। और ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रूपये जमा कर सकते है। यदि आप जॉइंट अकाउंट खोलते है अपने फैमिली मेंबर के साथ तो आप 15 लाख रूपये तक इस स्कीम में पैसे जमा कर सकते है।

MIS स्कीम में आप 1 हजार रूपये से सुरु करके कितना भी पैसा जमा कर सकते है जैसे 10 हजार, 50 हजार, 1 लाख, 5 लाख लेकिन एक व्यक्ति सिर्फ एक खाते में ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रूपये जमा कर सकते है। लकिन दो व्यक्ति अगर एक साथ खाता खोलते है यानि की जॉइंट अकाउंट तो आप 15 लाख रूपये तक पैसे जमा कर सकते है।

MIS स्कीम में 2024 में दिया जाने वाला इंट्रेस्ट रेट

साल 2024 में पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में 7.4% के हिसाब से इंट्रेस्ट रेट मिल रहा है। सबसे अच्छी बात यह है की आपको MIS स्कीम में हर महीने इंटरेस्ट मिलता है। इसी लिए इसे पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम कहते है।

ध्यान देने वाली बातें

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम की Maturity Time यानि की कितने साल तक जमा करना है। तो इस स्कीम में आपको 5 साल तक आप अपना पैसा जमा कर सकते है। यदि आप इसे और लम्बी अवधी तक जमा करना चाहते है तो आपको 5 साल पूरा होने के बाद अपना दूसरा MIS खाता खोलना होगा फिर उस में आपको अपना पैसा जमा करना होगा।

अगर आप 15 लाख से ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप अपने साथी के साथ 2-2 जॉइंट अकॉउंट खोल के 9-9 लाख रूपये जमा कर सकते है जिससे आपको हर महीने 11 हजार 1 सौ रूपये की इनकम होगी।

जमा राशि       साल          हर महीने मिलने वाला ब्याज
10 हजार       5 साल       55
50 हजार       5 साल       275
1 लाख           5 साल       617
5 लाख           5 साल       3,083
9 लाख           5 साल       5,550
15 लाख        5 साल       9,250
18 लाख        5 साल       11,100

खाता कैसे खोले

MIS स्कीम में खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस (Post Office) जाना होगा और वहाँ पे पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से बात करनी होगी। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के खाता खोलने के बारे में आपको पोस्ट ऑफिस में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे डॉक्यूमेंट लेके जाना होगा। और आसानी से आपका खाता खुल जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top