Ladli Behna Awas Yojana : लाडली बहना आवास योजना की नई लिस्ट जारी, यहाँ से लिस्ट में नाम चेक करें 

Earn By Learn Digital Desk : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मध्य प्रदेश की सभी महिलाओं के फायदे के लिए लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना को शुरू करने के पीछे उद्देश्य था गरीब महिलाओं को पक्के मकान मुहैया कराना। दरअसल, इस योजना पीएम आवास योजना की तरह ही है परंतु लाडली बहना आवास योजना राज्य की महिलाओं के हित में लागू की गई है। जानकारी दे दें योजना के लिए अप्लाई करने का काम किया जा चुका है और ऐसे में नई सूची भी विभाग ने जारी कर दी है।

आपको चाहिए कि आप इस सूची में अपना नाम अवश्य चेक कर लें। यदि इस लिस्ट में सरकार ने आपका नाम जोड़ा होगा तो केवल उसी अवस्था में आपको पक्का घर बनाने के लिए सहायता राशि मिलेगी। लाडली बहना आवास योजना लिस्ट को चेक करने की प्रक्रिया जानने के लिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

मध्य प्रदेश की जो गरीब और असहाय महिलाएँ हैं उनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है, तो वह अब लिस्ट में अपना नाम देख पाएँगे बता दें की लाडली बहना आवास योजना लिस्ट जारी हो चुकी है। इस सूची को लाभार्थी महिला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाँच सकती है।

आपको बता दें सूची में केवल उन्हीं महिलाओं का नाम जुड़ा है, जो इसके लिए पात्रता रखती है। इसलिए सभी प्रदेश की बहनों की नई सूची देख लेनी चाहिए क्योंकि तभी यह पता लग सकेगा कि आपको सरकार घर बनाने के लिए पैसा देगी या नहीं।

लाडली बहना आवास योजना लिस्ट में मध्य प्रदेश की असहाय बहनों का नाम शामिल किए गए हैं, उन्हें सरकार घर बनाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करेगी। अब आपके मन में यह सवाल भी अवश्य आ रहा होगा कि आखिर आपको कितनी राशि इस योजना के तहत मिलने वाली है, तो हम आपको बताना चाहते हैं कि यदि आप किसी शहरी क्षेत्र में रहती है, तो ऐसे में आपको 2.50 लाख रुपए सरकार प्रदान करेगी, जबकि यदि कोई महिला ग्रामीण क्षेत्र की निवासी है, तो 1.20 लाख रुपए आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएँगे।

इन बहनों का नाम लिस्ट में शामिल किया गया

लाडली बहना आवास योजना लिस्ट का लाभ लेने हेतु करोड़ों महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है लेकिन इसके अंतर्गत हर महिला को लाभ नहीं दिया जाएगा। दरअसल, यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर बहनों के लिए आरंभ की गई है, तो इसलिए योजना से संबंधित जो सूची सरकार ने जारी की है उसमें केवल उन्हीं बहनों के नाम है, जो निर्धारित पात्रता एवं योग्यता को पूरा करती है।

इसके साथ ही लाभार्थी महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली होनी चाहिए। महिला के परिवार में किसी भी सदस्य ने किसी अन्य आवास योजना का फायदा प्राप्त न किया हो। यदि कोई आवेदक महिला गाँव में रहती है, तो तब उसके पास ढाई एकड़ से ज्यादा भूमि ना हो।

लाडली बहना आवास योजना लिस्ट कैसे चेक करें ?

• सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर पर लाडली बहना आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।

• आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाने के पश्चात आपको वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर दिखाई दे रहे बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।

• इसके बाद अगले पृष्ठ पर आपसे कुछ मांगी गई जानकारी पूछी जाएगी। जैसे आपके जिले का नाम, ब्लॉक का नाम तथा ग्राम पंचायत गाँव का नाम इत्यादि।

• आप अपनी जानकारी का चयन करने के बाद सर्च वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।

• क्लिक करते ही आपके सामने लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी सूची प्रदर्शित हो जाएगी।

• अब आप लाभार्थी सूची में अपना नाम देखकर यह जान पाएँगे कि आपको योजना से लाभान्वित किया जा रहा है या नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top