Salt Side effects : ज्यादा नमक खाने वाले आज ही बंद कर दे नमक खाना नही तो फिर पस्ताना पड़ेगा, जाने इससे होने वाले नुकसान

Salt Side effects : नमक सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत जरूरी है। जिस तरह फीका खाना नहीं खाया जा सकता, उसी तरह शरीर में कई महत्वपूर्ण कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए नमक बहुत जरूरी है। नमक लिवर, हृदय और थायरॉयड जैसे कई अंगों के सुचारु रूप से काम करने के लिए आवश्यक है। आज हम आपको बताएंगे कि खाने और सलाद में नमक डालना सेहत के लिए कैसे हानिकारक है

लेकिन जिस तरह किसी भी चीज की अधिकता बुरी होती है, उसी तरह ज्यादा नमक भी शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाता है। अगर आप भोजन में ऊपर से नमक डालकर खाते हैं तो ये औऱ भी ज्यादा नुकसानदेय साबित होता है। नमक (Salt) के ज्यादा इस्तेमाल से छोटी से लेकर गंभीर बीमारियां हो सकती हैं जिसके चलते जान तक जाने का खतरा हो जाता है। इतना ही नहीं जो लोग भोजन और सलाद में ऊपर से नमक डालते हैं उनको ज्यादा बीपी की परेशानी जल्दी शुरू हो जाती है जो आगे जाकर हार्ट अटैक का कारण बनती है।

यह भी पढ़े:- Delhi Weather Update Today: दिल्ली में मौसम विभाग ने जारी किया, ऑरेंज अलर्ट, बारिश के साथ ओले गिरेने की संभावना

Salt Side effects : ज्यादा नमक का सेवन करने से होती हैं ये बीमारियां?

त्वचा रोग – नमक का ज्यादा सेवन करने से त्वचा रोग होते हैं। और खुजली होने के कई कारणों में नमक (Salt) भी एक कारण है। शरीर में जलन, खराश, त्वचा पर लाल चकत्ते नमक की अधिकता से होते हैं।

हड्डियों की कमजोरी – ज्यादा नमक का सेवन करने से वो नमक हमारी हड्डियों में मौजूद केल्शियम को धीरे धीरे घटाने लगता है जिसके चलते समय के साथ साथ हमारी हड्डियां कमजोर होने लगती है और आगे चलकर यही कमजोरी ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारी में तब्दील हो जाते है।

बालों का झड़ना – अगर आप के सिर के बाल झड़ रहे हैं तो सोडियम की अधिकता होना इसका एक कारण है। यह सोडियम ज्यादा नमक के सेवन से बनता है जो ज्यादा बन जाए तो बालों की जड़ों को कमजोर कर डालअगर ता है।

किडनी की समस्या – ज्यादा नमक खाने से शरीर का पानी यूरिन और पसीने के रूप में ज्यादा तेजी से बाहर निकलने लगता है। इससे किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है औऱ किडनी की परेशानी हो जाती है।

हाई ब्लड प्रेशर- ज्यादा नमक (Salt) खाने से रक्तचाप बढ़ जाता है। यदि आप उच्च रक्तचाप के मरीज हैं तो नमक की मात्रा अपने भोजन में तुरंत कम कर दें, जिससे ब्लडप्रेशर लो होने में मदद मिलेगी। हाई ब्लड प्रेशर के चलते ही सबसे ज्यादा लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां होती हैं।

हार्ट अटैक – ज्यादा नमक के सेवन से दिल की बीमारिय़ां होती हैं और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

गुर्दे की पथरी- ज्यादा नमक के सेवन से आपके शरीर में कैल्शियम हड्डियो से निकल कर यूरिन के जरिये बाहर निकल जाता है। जिसके चलते गुर्दे में पथरी होने की आशंका बढ़ जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top