Vande Bharat Express : पीएम नरेंद्र मोदी 10 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए किन रूटों पर चलेगी ये ट्रेने 

Vande Bharat Express : पीएम मोदी आज मंगलवार को गुजरात और राजस्थान के दौरे पर हैं। अहमदाबाद के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से पीएम मोदी देशभर में एक साथ 85 हजार करोड़ रुपए लागत के करीब 6000 प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। इसी कड़ी में पीएम मोदी 10 नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों  को आज हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद इंडियन रेलवे के बाड़े में 104 (51 जोड़ी) वंदे भारत ट्रेनें हो जाएंगी।

पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) के आपेरशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे और इस दौरान 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पीएम कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वह इस्टर्न डीएफसी के 401 किलोमीटर के नए खुर्जा जंक्शन-सानेहवाल खंड और वेस्टर्न डीएफसी के 244 किलोमीटर के नए मकरपुरा जंक्शन-घोलवाड़ खंड का भी उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़े:- Bijli Bill Mafi Yojana : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी पूरा बिजली बिल होगा माफ़, यहाँ से नई लिस्ट में नाम चेक करें 

इस्टर्न डीएफसी का यह महत्वपूर्ण खंड उत्तर भारत के प्रमुख कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में संपर्क को बढ़ाएगा। यह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। उधर वेस्टर्न डीएफसी का करीब ढाई सौ किलोमीटर लंबा खंड गुजरात के पांच जिलों वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड को जोड़ेगा।

पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु- डा. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन (नई दिल्ली) को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

इन नई ट्रेनों का होगा संचालन

लखनऊ-देहरादून
पटना-लखनऊ
न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
पुरी-विशाखापट्टनम
कालाबुरागी-बैंग्लोर
रांची-वाराणसी
खुजराहो-दिल्ली
अहमदाबाद-मुंबई
सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम

दिल्ली से सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express)

10 वंदे भारत ट्रेनों के साथ दिल्ली स्टार प्लेयर बनकर उभरी है। मतलब दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या सबसे ज्यादा है। ये ट्रेनें दिल्ली के साथ अंब अंदौरा, अमृतसर, अयोध्या, भोपाल, देहरादून और खजुराहो से जुड़ गई हैं। इसके अलावा मुंबई से छह और चेन्नई से वंदे भारत ट्रेनों का संचालन होता है। मैसूर अपनी दूसरी वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए तैयार है।

इन ट्रेनों का होगा विस्‍तार

वह चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज और तिरुअनंतपुरम- कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है।

वे आसनसोल और हटिया तथा तिरूपति और कोल्लम स्टेशनों के बीच दो नई यात्री ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।मोदी रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये केंद्र लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान करेंगे।

मोदी 51 गति शक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये टर्मिनल परिवहन के विभिन्न तरीकों के बीच माल की निर्बाध आवाजाही को बढ़ावा देंगे। वह 80 खंडों में 1045 आरकेएम स्वचालित सिग्नलि‍ंग भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह 1,500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top